. TheNewsTimes |. चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल स्थित देशी शराब के ठेके सामने अस्थाई करकट के मकान में रह रही 55 वर्षीय हीरावती शुक्रवार की भोर में रॉड मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतका के पुत्र ने घर में रखे गहने और रुपए गायब होने का भी आरोप लगाया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कालीमहाल में देशी शराब के ठेके के सामने 55 वर्षीय हीरावती एक करकटनुमा मकान में रहती थी। हीरावती चखना बेचकर अपना जीवकोपार्जन करती थी। वहीं उसका पुत्र गोबिंद ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है और पास में ही अपना मकान बनकर रहता है। हर रोज गोविंद अपना रात में अपना ई-रिक्शा यही खड़ा कर, मां से मिलकर अपने घर चला जाता था। बृहस्पतिवार की रात भी वह अपना ई-रिक्शा खडाकर मां से मिलने ने बाद घर चला गया। शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे उसे किसी ने मां हीरावती की मौत की खबर दी। मौके पर पहुंचे गोबिंद ने बताया कि मां के सिर से खून बह रहा था और पास में एक रॉड रखी थी। घटना की जानकारी के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुत्र में रुपए और गहने गायब होने का आरोप लगाया है।
क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि कालीमहल में घटना स्थल के समीप देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता था। क्षेत्र की रहने वाली रंजन जायसवाल , मीरा देवी समेत अन्य महिलाओं ने आरोप कि क्षेत्र से शराब का ठेका हटाए जाने के लिए एसडीएम तक से गुहार गई थीं लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। कहा कि शराब पीकर अक्सर लोग विवाद करते थे। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”