| The News Times | चंदौली/कमालपुर : सैयदराजा विधानसभा के महुजी गांव में पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह के आवास पर देर रात निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 संजय निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का आगमन हुआ।
उन्होंने सर्वप्रथम निषादराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पूर्व ग्राम प्रधान उमाशंकर सिंह व उनके पुत्र जिला पंचायत प्रशासनिक अधिकारी आनंद कुमार सिंह सहित पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान दर्जनों अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ0 संजय निषाद ने कहा कि पार्टी दबे कुचले समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है।निषाद समाज के हक की असली लड़ाई पार्टी अंतिम दम तक लड़ेगा।जब तक समाज को उनका हक नहीं मिल जाता है। पार्टी अपने समाज के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है। ताकि हमारा समाज मजबूत होकर हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करा सके।इसके लिए पूरी ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह, आनंद कुमार सिंह, पवन प्रजापति, बाचा पाल, शिवानंद दुबे, ट्विंकल सिंह, टप्पू सिंह,अरविंद निषाद, संजय निषाद, दिनेश निषाद आदि रहे।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”