| The News Times | चंदौली : जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चंदौली पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना बलुआ पुलिस और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 अमेरिकी निर्मित पिस्टल और 05 मैगजीन बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, बलुआ थाना पुलिस चहनिया क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सैदपुर गंगा नदी पुल पर एक बैग में अवैध हथियार लेकर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मौके पर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद गुड्डु (36 वर्ष), निवासी मुंगेर (बिहार) के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके बैग से .32 बोर की 05 विदेशी पिस्टल (जिन पर MADE IN USA लिखा है), 05 मैगजीन और एक स्मार्टफोन बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त गुड्डु ने खुलासा किया कि वह ये हथियार मुंगेर से लाकर भदोही जनपद के विनय शर्मा नाम के एक व्यक्ति को 25,000 रुपये प्रति पिस्टल के हिसाब से सप्लाई करने वाला था। उसने बताया कि विनय शर्मा इन हथियारों को आगे ऊंचे दामों पर बेचता है, जिससे दोनों को अच्छी कमाई होती है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बलुआ में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब इस नेटवर्क से जुड़े विनय शर्मा व अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”