Chandauli : HDFC बैंक द्वारा “सीएम युवा” लाभार्थी को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश
  • चंदौली शाखा में कैश रीसायक्लर मशीन (CRM) का हुआ शुभारंभ

| The News Times | चंदौली : HDFC Bank और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभार्थी को सम्मानित किया गया और एचडीएफसी बैंक चंदौली शाखा में कैश रीसायक्लर मशीन (CRM) का शुभारंभ हुआ.

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर. जगथ साई ने एचडीएफसी बैंक की सार्वजनिक सेवा, सामाजिक प्रतिबद्धता और नैतिक मूल्यों पर आधारित नेतृत्व की सराहना की. कहा कि एचडीएफसी बैंक सरकार की सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए समर्पित है. बैंक न केवल अपने ग्राहकों के सरोकारों और वित्तीय आवश्यकताओं को समझता है, बल्कि उन्हें सर्वोत्तम और श्रेष्ठ विकल्प चुनने का अवसर भी प्रदान करता है.

उप आयुक्त उद्योग एस के यादव ने बैंक की आर्थिक समावेशन में भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि एचडीएफसी बैंक स्थानीय उद्योगों, छोटे व्यवसायों और नवाचारशील युवाओं को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर प्रमुख बालमुकुंद राय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि इस आधुनिक कैश रीसायक्लर मशीन (CRM) के शुभारंभ से जिले में डिजिटल बैंकिंग क्रांति को गति मिलेगी. यह मशीन ग्राहकों को 24×7 नकद जमा एवं निकासी की सुविधा प्रदान करेगी जिससे उनकी बैंक शाखा पर निर्भरता कम होगी और सेवाएँ अधिक सुगम होंगी.

उन्होंने बताया एचडीएफसी बैंक की चंदौली में वर्तमान में 7 शाखाएँ संचालित हैं, और जिले में बैंक का क्रेडिट-डिपॉज़िट (CD) रेश्यो 150% है. जो यह दर्शाता है कि बैंक जनपद की अर्थव्यवस्था को गति देने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. जिम्मेदार बैंकिंग सिद्धांतों के तहत, जिले की आम जनता, व्यापारिक वर्ग और उद्यमियों को वित्तीय सहयोग एवं सेवाओं के माध्यम से मुख्यधारा में लाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है.

जिला प्रशासन को इस पहल में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आश्वस्त किया कि एचडीएफसी बैंक आगे भी समाज सशक्तिकरण, डिजिटल प्रगति और वित्तीय समावेशन की दिशा में अग्रसर रहेगा. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक कृष्णा मेहरोत्रा, रिलेशनशिप मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव, रजनीश त्रिपाठी, राजेश गिरी, मनोज सिंह, अतीक अहमद, रहमत अली उपस्थिति रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *