चंदौली : अलीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 12 लाख से अधिक का अवैध शराब बरामद की है। शराब की खेप तीन ऑटो पर सवार होकर 15 लोग बिहार ले जा रहे थें। इतना नहीं शराब तस्करी के लिए तस्करों ने नए और ब्रांडेड बैग का इस्तेमाल किया। ताकि पुलिस को आसानी से चकमा दिया जा सके।
होली का त्योहार नजदीक आते शराब प्रेमियों में शराब की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में बिहार में शराब बंदी के कारण शराब तस्कर की सक्रियता भी बढ़ जाती है। तस्करी के लिए आरोपियों द्वारा तरह तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला अलीनगर पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाराणसी नंबर के तीन ऑटो से 15 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नए और ब्रांडेड बैगों में ले जाए जा रही अवैध शराब के खेप बरामद की है। शराब की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है।
ट्रेन में चढ़ने की फिराक में थें तस्कर :
वहीं सूत्रों की माने तो पकड़े गए शराब तस्कर ट्रेन में चढ़ने की फिराक में थे। इसी बीच अलीनगर पुलिस और एसओजी टीम ने इन्हें धर दबोचा। पकड़े गए शराब तस्करों में तीन युवक वह है जो अपने ऑटो में शराब की खेत के साथ शराब तस्करों को बैठाकर उनके बताए गए रेलवे स्टेशन या स्थान तक छोड़ते हैं। वहीं पकड़े गए 12 लोग बिहार के पटना के रहने वाले हैं। यह सभी शराब की खेत पटना ले जाने के फिराक में लगे थे। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

काला बैग है तस्करों का कोड :
इतना ही नहीं सूत्र की माने तो शराब तस्करों का सिंडिकेट एक खास तरह के कोड से चलाया जा रहा है। सिंडिकेट की शराब काले रंग के ब्रांडेड पिट्ठू बैग में भरकर ले जाया जाता है। ताकि शराब तस्करों के बैग को कोई चेक ना करें और निर्बाध रूप से शराब तस्करी का यह खेल जारी रहे। हालांकि काला बैग कम होने की स्थिति में उससे मिलते जुलते रंग का बैग इस्तेमाल में लाया जाता है।
सीओ ने बताया :
हालांकि क्षेत्राधिकार पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि चेकिंग के दौरान 228 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए है। तस्करों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी जांच की जा रही है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”