Chandauli : ECR महाप्रबंधक ने किया तेजस राजधानी एक्सप्रेस में फुटप्लेट निरीक्षण

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चन्दौली। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार देर शाम पटना-डीडीयू रेलखंड पर गाड़ी संख्या 12309 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में लोको पायलट के साथ फुटप्लेट निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न संरक्षा पहलुओं का गहनता से अवलोकन किया।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे ट्रैक की स्थिति, ट्रैक बैलास्टिंग, समुचित स्क्रीनिंग, सिगनलों की दृश्यता, ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन की स्थिति, ट्रैक एलाइनमेंट, ट्रैक फिटिंग्स तथा मानसून से पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यह भी देखा कि ट्रेन के गुजरते समय स्टेशन मास्टर अथवा गेटमैन द्वारा लोको पायलट के साथ सिगनल एक्सचेंज की प्रक्रिया सही ढंग से की जा रही है या नहीं।

इसके अलावा, निरीक्षण के दौरान यह भी परखा गया कि लोको पायलट कॉशन ऑर्डर का पालन कर रहे हैं अथवा नहीं तथा स्टेशन से बाहर निकलते समय व कर्व पर गाड़ी चलाते वक्त ‘लुक बैक’ प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं या नहीं। महाप्रबंधक ने लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को सजगता एवं सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया।

महाप्रबंधक का यह निरीक्षण डीडीयू जंक्शन तक जारी रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस प्रकार के निरीक्षणों से रेलवे संचालन की गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों में लगातार सुधार सुनिश्चित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *