| The News Times | चंदौली : मुगलसराय रेलवे पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत डीआरएम बिल्डिंग के पास रविवार रात एक वेंडर पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार शाम तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं सूत्रों के अनुसार घटना के पीछे शराब तस्करी से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है।
बताया गया कि पीड़ित झारखंड के गिरिडीह निवासी अरुण रजक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह मुगलसराय के कालीमहाल में रहता है और ट्रेनों में डाटा केबल व इयरफोन जैसे गैजेट बेचने का काम करता है। अरुण के अनुसार, रविवार की रात लगभग 10 बजे वह स्टेशन से डीलक्स शौचालय के पास से आ रहा था। तभी पार्किंग के पास अभय सिंह, वीरेंद्र यादव और आकाश राजभर ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।
अरुण ने आगे बताया कि हमलावर उसे मारते हुए डीआरएम बिल्डिंग तक ले गए। इस दौरान जान से मारने की नीयत से उसका गला भी दबाया गया। मारपीट के दौरान उसकी आँख के नीचे गहरा चोट लग गया, जिससे काफी खून बहने लगा। हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।
घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 115(1), 352, 351(2) (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने रेलवे परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जिस पर पुलिस और रेलवे प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।
वहीं सूत्रों की माने तो यह पूरा विवाद शराब तस्करी में अपने वर्चस्व को कायम करने को लेकर है। इतना ही नहीं इस मामले में दो पुलिसकर्मियों के भी हाथ होने की चर्चा है। जिनके शराब तस्करी से तार जुड़े हैं। बहरहाल मुग़लसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित के दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाई जारी है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”



