Chandauli : वेंडर पर जानलेवा हमला, कहीं, शराब तस्करी से तो नहीं जुड़े हैं इसके तार?

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : मुगलसराय रेलवे पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत डीआरएम बिल्डिंग के पास रविवार रात एक वेंडर पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार शाम तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं सूत्रों के अनुसार घटना के पीछे शराब तस्करी से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

बताया गया कि पीड़ित झारखंड के गिरिडीह निवासी अरुण रजक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह मुगलसराय के कालीमहाल में रहता है और ट्रेनों में डाटा केबल व इयरफोन जैसे गैजेट बेचने का काम करता है। अरुण के अनुसार, रविवार की रात लगभग 10 बजे वह स्टेशन से डीलक्स शौचालय के पास से आ रहा था। तभी पार्किंग के पास अभय सिंह, वीरेंद्र यादव और आकाश राजभर ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।

अरुण ने आगे बताया कि हमलावर उसे मारते हुए डीआरएम बिल्डिंग तक ले गए। इस दौरान जान से मारने की नीयत से उसका गला भी दबाया गया। मारपीट के दौरान उसकी आँख के नीचे गहरा चोट लग गया, जिससे काफी खून बहने लगा। हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 115(1), 352, 351(2) (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने रेलवे परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जिस पर पुलिस और रेलवे प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।

वहीं सूत्रों की माने तो यह पूरा विवाद शराब तस्करी में अपने वर्चस्व को कायम करने को लेकर है। इतना ही नहीं इस मामले में दो पुलिसकर्मियों के भी हाथ होने की चर्चा है। जिनके शराब तस्करी से तार जुड़े हैं। बहरहाल मुग़लसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित के दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *