| The News Times | चंदौली : डीडीयू मंडल क्षेत्र मानो करप्शन का अड्डा बन गया है। जहां सीबीआई द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। पहले लोको पायलट पेपर लीक मामले में लखनऊ सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई थी। अब पटना सीबीआई द्वारा लोहा चोरी के खेल को उजागर किया गया है। दोनों मामले में रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार किए गए हैं।
सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को डीडीयू रेलवे मंडल पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अभी लोको पायलट पेपर लीक मामले में लखनऊ सीबीआई द्वारा छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की गई थी। जिसमें रेलवे के अधिकारियों समेत कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई की कार्यवाही से डीडीयू मंडल से लेकर रेलवे बोर्ड तक हड़कंप मची हुई थी। अभी वह मामला पूरा ठंडा भी नहीं हुआ था, इसी बीच पटना सीबीआई की टीम ने डेहरी से सीनियर सेक्शन इंजीनियर के समेत एक अन्य छापेमारी में कुल चार लोगों को लोहा चोरी मामले में गिरफ्तार कर लिया। पटना सीबीआई कि कार्रवाई से एक बार फिर डीडीयू मंडल में हड़कंप मच गया है। अब देखने यह होगा कि पटना सीबीआई की जांच के जद में और कौन अधिकारी या कर्मचारी आते हैं।
ऐसे में सीबीआई की दो टीमों के रडार पर डीडीयू मंडल कार्यालय क्षेत्र है। जिसके कारण मंडल के तमाम अधिकारी भय के साए में है। सीबीआई की एक टीम लोहा चोरी से जुड़े लोगों की जांच कर रही है वहीं दूसरी टीम पेपर लीक मामले से जुड़े तारों को खंगाल रही है। सीबीआई की इन कार्यवाहियों के बाद ऐसा प्रतीत होता है की डीडीयू मंडल रेल कार्यालय क्षेत्र मानव भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा किसी भी आई की जांच में और कितने दागी रेल अधिकारी गिरफ्तार किए जाते हैं।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”