- 07 सहायक अध्यापक, 01 अनुदेशक और 10 शिक्षा मित्र पाए गए गैरहाजिर
| The News Times | चंदौली : जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सचिन कुमार के नेतृत्व में विकास खण्ड सदर, चंदौली के परिषदीय विद्यालयों का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुल 85 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सात सहायक अध्यापक, एक अनुदेशक और 10 शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाए गए।
बीएसए ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन को तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, स्वच्छता, छात्र उपस्थिति एवं विद्यालय संचालन की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों को “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत अधिक से अधिक छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने, निपुण भारत मिशन के तहत निपुण तालिका और शिक्षक डायरी का नियमित उपयोग करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विद्यालय परिसरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को भी कहा गया। बीएसए ने चेतावनी दी कि शैक्षणिक कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”