| The News Times | चन्दौली : जिले के चकिया थाना क्षेत्र के चकिया बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मनबढ़ युवक ने मामूली कहासुनी के बाद भाजपा नेता के भाई को गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि भाजपा नेता डॉ प्रदीप मौर्या के भाई संतोष मौर्य की चकिया बाजार में परचून की दुकान संचालित करते हैं। शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर जयप्रकाश जायसवाल व संतोष मौर्या के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात बढ़ गई और जयप्रकाश ने संतोष के ऊपर रायफल से गोली चला दी। जिससे वो घायल होकर जमीन पर गिर गए। वहीं घटना को अंजाम देकर जयप्रकाश को पुलिस ने पकड़ लिया और रायफल भी बरामद कर लिया। गोली की आवाज सुनते इलाके में हड़कंप मच गया। डॉ प्रदीप मौर्य ने तत्काल संतोष को अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सुचाना के बाद घटना स्थल चकिया विधायक कैलाश खरवार भी पहुँच गए।
मामले में डॉ विनोद बिंद ने बताया कि संयोष मौर्या (45) को उनके भाई डॉ प्रदीप मौर्या गोली लगने की अवस्था मे हॉस्पिटल लेकर आए। जहाँ जांच के बाद संतोष को मृत घोषित कर दिया गया।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”