Chandauli : प्रेमिका से शादी न होने से नाराज युवक चढ़ा टावर पर

उत्तर प्रदेश
  • लड़की को मौके पर बुलाने की जिद, पुलिस ने शुरू किया बचाव अभियान.

| The News Times | चंदौली : पीडीडीयू नगर स्थित राममंदिर क्षेत्र गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी में बदल गया, जब पड़ाव क्षेत्र निवासी रितेश श्रीवास्तव प्रेम प्रसंग के चलते मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं सुचाना के बाद मौके पर पुलिस पहुँच कर युवक को समझने में जुटी रही। काफी मशक्कत के बाद युवक टावर से नीचे उतरा। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

प्रेमिका से शादी न होने पर उठाया कदम :
जानकारी के मुताबिक रितेश का चंदौली की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। दोनों की शादी की बात न बन पाने से आहत युवक ने भावुक होकर यह कदम उठाया। वह टावर से मोबाइल पर किसी से बात करता दिखा और बार-बार लड़की व उसके परिवार को मौके पर बुलाने की मांग करता रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो :
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। कुछ इसे युवाओं की भावनात्मक कमजोरी मान रहे हैं, तो कुछ सोशल मीडिया और फिल्मों के अंधानुकरण को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

पुलिस ने शुरू किया समझाने का प्रयास :
सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया। पुलिस लगातार उससे संवाद बना रही है। रितेश के जीजा संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी उसके मित्र से मिली।

जिलेभर में चर्चा का विषय :
फिलहाल पुलिस और प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए हैं और लड़की के परिवार से संपर्क साधा जा रहा है। यह घटना अब जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *