|The News Times |चंदौली : मुग़लसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 30 स्मार्टफोन के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। बरामद फोन की कीमत करीब 5.50 लाख बताई गई। पुलिस के अनुसार ये चोर अपनी लक्जरी शौक को पूरा करने के लिए चोरी करते थें।
दरअसल, मुगलसराय पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने के साथ ही ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल झपट्टा मारकर चोरी करने वाले गैंग के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर घरों में चोरी छिपे घुसकर मोबाइल चुराने के साथ ही ट्रेन में सफर के दौरान खिड़की या गेट के पास जो यात्री अपने मोबाइल फोन को हाथ में लिए रहते हैं। उनके हाथ पर डंडा या पानी भरी बोतल से मार देते हैं, जिससे उनका मोबाईल हाथ से छूट जाता है, फिर वो फोन लेकर भाग जाते हैं। पुलिस के अनुसार इस गैंग में कुल पांच लोग सक्रिय हैं। जिनमें से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।जिनके पास से 30 मोबाइल बरामद किए गए हैं। साथ ही एक चोर की तलाश जारी है। उसके पास से भी कुछ मोबाइल बरामद किए जाने की उम्मीद है। मामले में जाँच जारी है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में चोरों ने बताया कि हमलोग रात्रि में लोगो के घरो में घुसकर मोबाइल फोन व पैसा आदि चोरी करते है तथा रेलवे लाईन पर खड़े होकर ट्रेन में गेट पर बैठकर सफर करने वाले यात्रियों को पानी की बोतल से मारकर उनके मोबाइल फोन गिराकर लेकर भाग जाते है। उक्त घटना में हम लोगो का साथी प्रिन्स साहनी उपरोक्त भी साथ रहता है। कुछ चोरी के मोबाइल उसके पास भी है तथा ग्राम मढ़िया जलीलपुर, चौरहट , डोमरी, आदि स्थानो से चोरी किये गये मोबाईल काफी ज्यादा हो गये थे जिनको हम लोग कार्य के आधार पर बटवारा करने के लिए यहां पर एकत्र थे । बटवारे के पश्चात उक्त चोरी किये गये मोबाइल फोन को हम लोग राह चलते ट्रक ड्राइवरो को बेचते है। उन्होंने बताया कि दिनांक 30.05.25 को ग्राम मढ़िया तड़वाबीर बाबा मंदिर के पीछे एक घर से तीन मोबाइल फोन व 10000 रू नकद की हम पाँचो ने मिल चोरी किया था जो पैसा हम लोगो से पास से बरामद हुआ है वह सारे पैसे उसी घटना से सम्बन्धित है तथा उस घटना में चोरी किये गये कुछ मोबाइल प्रिन्स साहनी के पास भी है । जो मौके से फरार हो गया है।
इस मामले में सीओ पीडीडीयू नगर राजवीर सिसोदिया ने बताया कि मुगलसराय पुलिस ने चार शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से आईफोन समेत कुल 30 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पांच लोगों के इस गैंग के मुख्य आरोपी समय चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक की तलाश जारी है। इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने न्यायालय में भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”