- | Short News |
- चन्दौली में बड़ा सड़क हादसा
- ट्रक और बोलेरो की आमने सामने टक्कर
- बोलेरो सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत
- सात अन्य गंभीर रूप से घायल
- मृतक में दो महिला एक पुरुष एक बच्ची शामिल
- घटना के बाद मौके से ट्रक छोड़ चालक फरार
- पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज शव
- नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी के समीप की घटना
| The News Times | चंदौली : जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य सात गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार कलकत्ता के रहने वाले हैं, जो रेनुकूट ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे। वहीं बोलेरों चालक नौगढ़ के गोपालपुर का निवासी है। सभी लोग गोपालपुर एक कार्यक्रम में आए थें। जो वापस अपने घर को जा रहे थें। अभी नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी वन क्षेत्र में पहुँचे थें। की सामने से आ रही ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई। भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष, एक बच्ची, एक महिला शामिल है। मरने वालों में इस्तेखार (55), अख्तर (48), हकीमुल निशा (35) व एक बच्ची साईना (8) शामिल हैं। वही सात लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज चल रहा है। घायलों में तीन महिला, एक पुरुष व तीन बच्चे शामिल हैं। थाना प्रभारी नौगढ़ ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अग्रिम कार्यवाई जारी है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”