चंदौली : सेना में तैनात सूबेदार मेजर सुरेश यादव की हादसे में मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। हाल ही में वो अभी एक सप्ताह की छुट्टी काटकर ड्यूटी ज्वाइन किए थें। अचानक हुई घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं। वहीं पूरे गाँव सन्नाटा पसरा हुआ है।
दरअसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुर पर गांव निवासी सूबेदार मेजर सुरेश यादव सेना के ईएमई बटालियन गुवाहाटी में तैनात थें। अभी कुछ दिनों पगले ही वो प्रमोशन पाकर सूबेदार मेजर बने थें। जिसके बाद वो एक सप्ताह की छुट्टी पर घर आए थें। छुट्टी बिताने के बाद वो कुछ दिन पूर्व ही अपनी बटालियन में पहुँचे थें कि सोमवार कक उनकी मौत की खबर सुनकर घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना से घर मे मातम पसर गया वहीं पूरे गांव में गम के बादल छा गए। देखते ही देखते घर के आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
जानकारी के अनुसार पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी सुरेश यादव वर्ष 1996 में सेना में भर्ती हुए थे। लोगो ने बताया कि सूबेदार मेजर सुरेश यादव काफी खुश मिजाज और जिंदादिल इंसान थे। उनकी मौत के पद से परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घर में पिता जवाहर यादव, माता रमा देवी, पत्नी प्रियंका यादव और दो बच्चो अनमोल (12), अमीषा (16) का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी होने के बाद उनके घर पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है। सभी लोगो की आंखे नम है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”