चंदौली : क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव स्थित काली मंदिर पर मां काली का श्रृंगार उत्सव विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हवन पूजन व कीर्तन के साथ धूमधाम से गुरुवार की देर शाम तक मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रोग्राम देर रात तक चलता रहा।
क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव स्थित माँ काली का श्रृंगार उत्सव विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हवन -पूजन व कीर्तन के साथ गुरुवार की देर शाम तक मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर को झालरों से सजाया गया था। वही अखंड हरी कीर्तन के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय गीतों से गूंजमय हो गया। भक्तों ने प्रसाद के रूप में भंडारे का स्वाद चखा। वहीं देर रात तक सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने भी पहुंचकर मां काली के मंदिर पर मत्था टेकने का काम किया। इस दौरान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव,लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप यादव, ग्राम प्रधान निरंजन यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू यादव, अरविंद यादव बबलू,गायक रामाशीष यादव, नीतू यादव सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”