Chandauli : फेयरवेल कार्यक्रम में सेवानिवृत्त 11 रेलकर्मियों को दी गई विदाई

उत्तर प्रदेश

चंदौली : रेलवे प्लांटडिपो कार्यालय सभागार में बुधवार को रेल कर्मचारियों द्वारा फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त 11 रेलकर्मियों को विदाई दी गई। साथ ही साढ़े पांच करोड़ का भुगतान भी किया गया।

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्य अभियंता आरके सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई दी, साथ ही उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड होने के बाद अपने आप को व्यस्त रखें। खाली बैठने से तरह-तरह की बीमारी अपने चपेट में ले लेती है। इसलिए जैसे ही रिटायर्ड हो, पशु पालन, बागवानी आदि का काम संभाल लेना चाहिए। इससे उम्र लंबी होने के साथ ही स्वस्थ रहेंगे। इस दौरान कारखाना प्रबंधक वारिज नयन, उप मुख्य इंजीनियर प्रीतम सिंह, वरीय कार्मिक अधिकारी राजीव सिंह, अधिशासी अभिंयता एसके राय, ईसीआरकेयू के केन्द्रीय सहायक महामंत्री बीबी पासवान आदि उपस्थित रहे। संचालन कल्याण निरीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *