चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रामनगर फेज-1 स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में बुधवार की तड़के सुबह करीब तीन बजे अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी सूचना मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई । हालांकि आग बड़ी होने के कारण एक गाड़ीं चंदौली और दो गाड़ी बनारस से मंगवानी पड़ीं लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आग को नियंत्रित कर पाई।
रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन स्थित एक फैक्ट्री में प्लास्टिक के कबाड़ से दाना बनाए जाने का काम होता है। बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे प्लास्टिक के कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते आग में वहां पड़े पूरे सामान को अपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही लोगो फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर से तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो गई। आग काफी बड़ी होने के कारण दो गाड़ियां बनारस से मंगवानी पड़ीं। इसके बाद टीम ने एक गाड़ी चंदौली स्टेशन से मंगवाई। कुल छह गाड़ी आग बुझाने में लगाई। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि फायर टीम अभी भी मौके पर आग को ठंडा करने में लगी हुई है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”