Chandauli : पुलिस दावों की पोल खोलती तस्वीर, बेख़ौफ़ चोर घटना को दे रहा अंजाम

उत्तर प्रदेश क्राइम
Video

चन्दौली : पुलिस के दावों की पोल खोलती तस्वीर सामने आने से पुरे महकमे की जिले में किरकिरी हो रही है. मामला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदम  दूरी का है. जहाँ हुई चोरी की वारदात खुद ब खुद इसकी गवाही दे रही है. रविवार की अलसुबह बाइक सवार नकाबपोश चोरों ने एक वर्कशॉप दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपये मूल्य के सामान लेकर फरार हो गए. चोरी की वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद दुकानदारों में भय का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये है पूरा मामला : 

दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के धुरीकोट गांव निवासी लक्ष्मण मौर्य डीएम आफिस के चंद कदम की दूरी पर हाइवे पर वाहन धुलाई व वर्कशॉप का काम करता है. रोजाना की भांति रात को दुकानदार लक्ष्मण मौर्या अपनी दुकान बंद कर घर चला गया. इसी बीच रविवार की अलसुबह करीब तीन बजे नकाबपोश 3 नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुँचे. इनमें से पहला युवक जाकर रेकी करता है, फिर अन्य साथी युवक दुकान के अंदर घुस कर उसमें रखे कार वासर मशीन, सर्विसिंग मशीन, गैस सिलेंडर, बैटरी के साथ ही वाहनों के पार्टस का सामान लेकर फरार हो गए. जिसकी पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना के बाद जब सुबह दुकानदार दुकान खोलने आया तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गया. भुक्तभोगी ने तत्काल सदर कोतवाली पहुँचकर चोरी की लिखित तहरीर देकर पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया. वही चोरी की घटना की लेकर आस पास के दुकानदारों में भय का माहौल कायम है. इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि चोरी की घटना के बाबत तहरीर मिली है,मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है. जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

पुलिस के दावों की खुली पोल :

गौरतलब है की इस घटना ने चन्दौली पुलिस की पुलिसिंग और मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए है. चोरी की वारदात जिलाधिकारी कार्यालय से कुछ ही दूरी हाइवे से इलाके दुकान में अंजाम दिया गया. जबकि दुकान के पास ही डायल 112 का पॉइंट है. जहां आमतौर पुलिस खड़ी रहती है. लेकिन 20 मिनट तक चोर चोरी की घटना में जुटे रहे है, और पुलिस को पता तक नहीं चल सका. इस दौरान न तो डायल 112 की गाड़ी और न ही कोतवाली पुलिस गश्त करती दिखी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *