चंदौली : सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण करने चंदौली पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नेशनल हाईवे स्थित निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर पहुँचे। जहां उन्होंने निर्माण कर में अनियमितता पाई। घटिया दर्जे का ईंट और मटेरियल देख डिप्टी सीएम नाराज हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही चवन्नी तक रिकवरी कराएंगे।
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को चंदौली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया, जहां निर्माण कार्यों में व्यापक गड़बड़ी देखी। ट्रामा सेंटर निर्माण में घटिया दर्जे का ईट प्रयोग होता दे डिप्टी सीएम बेहद नाराज दिखें। उन्होंने कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी कराने का आदेश दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि वे चवन्नी की रिकवरी कराएंगे। उन्होंने निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच की और जहां भी खामी मिली, उसे सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी।
डिप्टी सीएम ने महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया निर्माण कार्यों में व्यापक गड़बड़ी देख बृजेश पाठक का पारा चढ़ गया उन्होंने कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई। कहां निर्माण कार्यों में दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है। मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को आदेश दिया कि संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी भी कराई जाए। कहा कि चवन्नी की रिकवरी करा लूंगा। इसके बाद डिप्टी सीएम कठौरी स्थित गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण करने निकल गए।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”