चंदौली : अलीनगर वार्ड नंबर 16 में बने पानी टंकी का मोटर तीन दिन पहले जल जाने के कारण लगभग 35 हजार आबादी के लोगों में 60 घंटे से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन द्वारा शनिवार को सात टैंकर पानी भेजवाकर वितरित कराकर वार्डवासियों का प्यास बुझाने का काम किया। लेकिन अभी तक मोटर बदले नहीं जाने पर वार्डवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
अलीनगर स्थित ब्लॉक परिसर में पानी टंकी का मोटर लगभग तीन महीने पूर्व जल गया ।लेकिन विभागीय अधिकारी अभी तक उसे बदलने तक की जहमत नहीं उठाया। वही वार्ड नंबर 16 में बने ट्यूबवेल का मोटर भी गुरुवार को जल गया। जिससे अलीनगर वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 9 मुगलचक, वार्ड नंबर 5 बिछड़ी, काशीपुरा, आलमपुर, अमोघपुर,इस्लामपुर आदि जगहों पर लगभग 35 हजार आबादी के लोगों को पानी सप्लाई प्रतिदिन हो रही थी। जबकि यहां लगभग ढाई हजार लोगों का कनेक्शन भी है। पानी की सप्लाई नहीं होने से यहां के लोगों में उमश भरी गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन ने शनिवार को सात टैंकर पानी भेजवाकर लोगों के प्यास बुझाने का काम किया । जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान पानी के अभाव में लोगों पीने के पानी के साथ-साथ स्नान के अलावा पशुओं को भी पानी के किल्लत का सामना करना पड़ा। इस संबंध में पूछे जाने पर एई सीताराम ने बताया कि मोटर बनाने का कार्य चल रहा है। बनने के बाद इसको लगाकर सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”