Chandauli : ट्यूबवेल का मोटर शॉर्ट होने से पानी के लिए मचा हाहाकार

उत्तर प्रदेश

चंदौली : अलीनगर वार्ड नंबर 16 में बने पानी टंकी का मोटर तीन दिन पहले जल जाने के कारण लगभग 35 हजार आबादी के लोगों में 60 घंटे से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन द्वारा शनिवार को सात टैंकर पानी भेजवाकर वितरित कराकर वार्डवासियों का प्यास बुझाने का काम किया। लेकिन अभी तक मोटर बदले नहीं जाने पर वार्डवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

अलीनगर स्थित ब्लॉक परिसर में पानी टंकी का मोटर लगभग तीन महीने पूर्व जल गया ।लेकिन विभागीय अधिकारी अभी तक उसे बदलने तक की जहमत नहीं उठाया। वही वार्ड नंबर 16 में बने ट्यूबवेल का मोटर भी गुरुवार को जल गया। जिससे अलीनगर वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 9 मुगलचक, वार्ड नंबर 5 बिछड़ी, काशीपुरा, आलमपुर, अमोघपुर,इस्लामपुर आदि जगहों पर लगभग 35 हजार आबादी के लोगों को पानी सप्लाई प्रतिदिन हो रही थी। जबकि यहां लगभग ढाई हजार लोगों का कनेक्शन भी है। पानी की सप्लाई नहीं होने से यहां के लोगों में उमश भरी गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन ने शनिवार को सात टैंकर पानी भेजवाकर लोगों के प्यास बुझाने का काम किया । जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान पानी के अभाव में लोगों पीने के पानी के साथ-साथ स्नान के अलावा पशुओं को भी पानी के किल्लत का सामना करना पड़ा। इस संबंध में पूछे जाने पर एई सीताराम ने बताया कि मोटर बनाने का कार्य चल रहा है। बनने के बाद इसको लगाकर सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *