चंदौली : यूपी के मैनपुरी स्थित श्री छन्नूलाल बजाज मेमोरियल पब्लिक स्कूल दो दिवसीय राजस्तरीय गतका प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जनपदों से टीम ने प्रतिभाग किया। वहीं इस प्रतियोगिता अपने जौहर का प्रदर्शन करते हुए वाराणसी जिले की टीम ने विभिन्न आयु वर्ग में चार गोल्ड मेडल जीते। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी वाराणसी, चन्दौली जिले के रहने वाले है। प्रतियोगिता से गोल्ड मेडल जीतकर लौटने पर आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ी अब नेशनल खेलेंगे।
जानकारी के अनुसार मैनपुरी के श्री छन्नूलाल बजाज मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में 27 और 28 जुलाई को राजस्तरीय गतका प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, मेरठ आदि जिलों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें अंडर 17 सिंगल सोती में महेंद्र पांडे व डबल सोती में विनायक कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया। अंडर 19 में सिंगल सोती में पवन कुमार और डबल में सुजीत विश्वकर्मा ने गोल्ड मेडल जीता। विजेता टीम के वापस लौटने पर डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा जीत की बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही वाराणसी गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और आगे की भविष्य के लिए बधाई दी। इसी के साथ वाराणसी गतका एसोसिएशन की सचिव स्वाती जायसवाल ने भी खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय खेल और खेलो इंडिया में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने कहा कि युवा खिलाड़ियों से मिलकर बेहद अच्छा लगा। इन खिलाड़ियों का उत्साह देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले समय मे प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे। उन्होंने अभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सबको मिठाई खिलाकर उनकी खुशियों में शामिल हुए।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”