Chandauli : छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक 

उत्तर प्रदेश

चंदौली : नियामताबाद विकासखण्ड क्षेत्र के गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने का काम किया। इस दौरान विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर व पोस्ट हाथों में लेकर नारे लगाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की लोगों से अपील की।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में चंदौली में मतदान एक जून को होना है। इसके लिए शासन प्रशासन के अलावा विद्यालय स्तर पर शत् प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तमाम जगहों पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रैली तमाम माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को क्षेत्र के गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर दयालपुर, सदलपुरा,चंदौली खुर्द, संघति सहित तमाम गांव में भ्रमण कर लोगों को एक जून को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने का काम किया।

इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान, मतदान करना जरूरी है, मम्मी पापा भूल न जाना वोट देने जरूर जाना आदि स्लोगन लिखे पोस्टर बैनर व तख्तियां लेकर छात्र-छात्राएं चल रहे थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकुमार, मिथिलेश सिंह, उमेश सिंह ,अनिल सहित समस्त अध्यापक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *