| The News Times | Bollywood : साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी सनी देओल की पैन-इंडिया फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के फर्स्ट पोस्टर, टीजर और ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया है। खासतौर पर सनी देओल के फैंस फिल्म के एक्शन सीन को लेकर क्रेजी हो रहे हैं, जिसमें उनका पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।
ओपनिंग डे कलेक्शन का शानदार अनुमान :
कोईमोई के अनुसार, फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट’ अपने पहले दिन 10 से 13 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन जाएगी, इसके बाद ‘छावा’, ‘सिकंदर’, और ‘स्काई फोर्स’ का नंबर आएगा। यह आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं क्योंकि फिल्म के पहले रिव्यू ने सनी देओल के फैंस को बेहद खुश किया है।
पहला रिव्यू: उमैर संधू की तारीफें :
विदेश में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने ‘जाट’ का रिव्यू दिया है। उन्होंने इसे “पैसा वसूल एंटरटेनर” बताया है। संधू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जाट खासतौर पर सिंगल स्क्रीन की ऑडियंस के लिए पैसा वसूल एंटरटेनर है। गदर 2 के बाद सनी देओल ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनका मांग बढ़ गई है। उन्होंने पॉवर बैंग की तरह वापसी की है और हर तरीके से दर्शकों को दिल जीत लिया है।” हालांकि उन्होंने स्टोरी और स्क्रीनप्ले को औसत बताया, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म को एक “अच्छी टाइमपास फिल्म” कहा।
सनी देओल की धाकड़ वापसी :
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के बाद से ही उनके फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 2023 में आई ‘गदर 2’ ने 60 करोड़ के बजट में भारत में करीब 525 करोड़ रुपये की कमाई कर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बन गई थी। इसके बाद सनी देओल की अगली फिल्म ‘जाट’ को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह भी ‘गदर 2’ जैसा कमाल कर सकती है।
स्टार कास्ट और बजट :
‘जाट’ में सनी देओल के साथ-साथ विनीत कुमार सिंह, जो ‘छावा’ में कवि कलेश के रूप में दिखे थे, और बहुप्रतिभाशाली अभिनेता रणदीप हुड्डा का नेगेटिव कैरेक्टर भी देखने को मिलेगा। फिल्म में रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर, और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया गया है, जिससे इसकी भव्यता और एक्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अंतिम शब्द :
सनी देओल की ‘जाट’ अपने एक्शन, ड्रामा और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है। दर्शक सिनेमाघरों में सनी देओल के ढाई किलो के हाथ की पावर का अनुभव करने के लिए बेताब हैं। अब देखना यह है कि क्या ‘जाट’ ‘गदर 2’ की सफलता को दोहरा पाएगी या नहीं।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”