Bollywood : शाहिद कपूर की फ़िल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” बॉक्स ऑफिस मचा रही धूम

मनोरंजन वायरल

Box Office : Shahid Kapur की फिल्म ‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। इस फ़िल्म ने अब तक 60 करोड़ से अधिक की कमाई की है। Shahid Kapur और Kriti Sanon स्टारर फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। बताते चलें कि यह फिल्म रोबोट और इंसान के बीच कहानी पर आधारित है। स्टोरी में कुछ खास दम नहीं है। लेकिन बजट को देखें तो फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है।

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

इससे पहले Shahid Kapur की फिल्में

  • पद्मावत-585 करोड़,
  • कबीर सिंह- 377 करोड़,
  • आर राजकुमार ने अभी तक वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपए की कमाई की है।

ग्यारह दिनों में इतनी कमाई

‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ फिल्म के रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म ने 11वें दिन 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की। कमाई में 10वें के मुकाबले 11वें दिन गिरावट देखने को मिली है। 10वें दिन फिल्म ने 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 60 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *