.TheNewsTimes |. भदोहीं : भाजपा सांसद डॉ विनोद बिंद ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की इसके साथ ही कोनिया क्षेत्र के धनतुलसी गंगा घाट से डेंगुरपुर तक पक्का पुल निर्माण के लिए सीएम योगी का ध्यान आकृष्ट कराया।
दरअसल कोनिया क्षेत्र के धनतुलसी गंगा घाट पर पक्का पुल न होने के कारण करीब दो दर्जन ग्रामीणों को एमपी,बिहार, काशी, प्रयागराज-मिर्जापुर जाने के लिए करीब 125 किमी से भी ज्यादा दूरी तय करना पड़ता है। जिसके लिए कई बार क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। भदोही सांसद डॉ विनोद कुमार बिंद ग्रामीणों की परेशानी को लेकर बेहद गंभीरता पूर्वक लिया।

रविवार को जब डॉ विनोद बिंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के तमाम विकास कार्यों की सीएम से चर्चा की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को कोनिया क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों की परेशानी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिसके निदान हेतु धनतुलसी गंगा घाट से डेंगुरपुर तक गंगा नदी पर जनहित के लिए पक्का पुल निर्माण की मांग की है। ताकि हजरों लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में आने जाने के लिए लंबी दूरी का फासला कम किया जा सके।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”