| The News Times | चंदौली : डीडीयू मंडल द्वारा पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग मेगा ड्राइव के तहत टिकट चेकिंग अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ, जपला समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर चलाया गया।
इस अभियान में डीडीयू मंडल के सभी स्क्वाड, टिकट जाँच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक/पर्यवेक्षक और वाणिज्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से बक्सर-डीडीयू, वाराणसी-डीडीयू, सासाराम-डीडीयू, आरा-सासाराम, गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन, किउल-गया, गोमो-गया और पटना-गया खंड से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों की गहन जाँच की गई। इस दौरान प्रीमियम, मेल/एक्सप्रेस और पेसेंजर ट्रेनें भी चेक की गईं।
बिना टिकट या अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़े गए यात्रियों से नियमानुसार जुर्माना वसूल किया गया। सभी स्टेशनों पर किलाबंदी जाँच कर बिना टिकट यात्रा करने वालों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित किया गया।
शाम 6 बजे तक डीडीयू मंडल ने लगभग 1857 बिना टिकट और अनियमित यात्रियों को पकड़ा, जिनसे कुल मिलाकर लगभग 10 लाख 70 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। यह मेगा ड्राइव अभी भी जारी है और भविष्य में भी ऐसे टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
इस दौरान रेल अधिकारियों ने सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि … वे सदैव उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें और अन्य यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखें।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”