चंदौली : कमालपुर कंदवा थाना क्षेत्र के कजेहरा गांव स्थित शिव मंदिर मे अब भगवान भोलेनाथ के साथ कार्तिकेय व माता पार्वती भी बिराजेंगी।गुरुवार को बकायदा मंत्रोचार के बीच काशी से पधारे आचार्य राज नारायण तिवारी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कराया गया साथ ही साथ महावीर हनुमान की भी मूर्ति स्थापित हुआ प्राण प्रतिष्ठा के बाद ग्रामीणों के जयकारे से मंदिर परिसर गुूंज उठा।
गांव के पंडित मुसाफिर,भानु,गंगाधर तिवारी,राम-भरत यादव सहित अन्य ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के मंदिर मे स्थापित महावीर हनुमान की मूर्ति को अवांछनीय तत्वों द्वारा पूर्व मे खंडित कर दिया गया था पुनः विद्वान ब्राह्मणों के परामर्श के बाद ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से हनुमान व माता पार्वती कार्तिकेय की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित करवाया गया है।सुबह सवेरे ही गाजा बाज के साथ लोग जमानियां गंगा घाट पहुंचे स्थापना से पूर्व मूर्ति को गंगा स्नान कर गांव भ्रमणोपरांत विद्वान ब्राह्मण की देख रेख व मंत्रोचार के बाद शिव मंदिर मे स्थापित किया गया।इस दौरान मनोज सिंह,विजेन्द्र यादव, छोटू सिंह,नवमी प्रसाद,गंगाधर तिवारी,मुसाफिर,नरसिंह राय,बब्बन,शैलेन्द्र सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”