चंदौली : जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के असना बकौड़ी गांव के सिवान में रविवार को हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से लगी आग से एक दर्जन किसानों के खेतों में लगी 25 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल के साथ हार्वेस्टर भी जलकर राख हो गया।सिवान में मौजूद लोगों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे आस पास के ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग को आगे बढ़ने से रोका तब तक दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
क्षेत्र के असना और बकौड़ी गांव के सिवान में बकौड़ी गांव के किसान मोहन लाल उपाध्याय के खेत में गांव के ही मृत्युंजय उपाध्याय का हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई हो रही थी।उनके का खेत की कटाई लगभग हो चुका था कि अचानक हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से पास में स्थित असना गांव के झारखंडे सिंह एक एकड़ नरेंद्र सिंह 2 विगहा विजय शंकर सिंह 2 एकड़ विश्वनाथ बिन्द 5 बिगहा पप्पू बिन्द 2.5 विगहा अंगद बिन्द 2.5 विगहा बचाऊ सिंह 5 विगहा राजिंदर सिंह 2 हेक्टेयर राम इकबाल सिंह 5 विगहा वीरेंदर सिंह 12 विगहा विजय शंकर सिंह 1 हेक्टेयर दीपक सिंह 1 हेक्टेयर मुन्ना बिन्द 2.5 विगहा का 50 बोझा सहित कई किसानों के खेत में अचानक आग लग गई । जिससे खेतों में खड़ी गेंहूं की खड़ी फसल धूं – धूं करके जलने लगी ।आग की उठती लपटों को देखकर जब तक आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक एक दर्जन किसानों का 25 एकड़ गेंहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई ।
मौके पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे कि तब तक दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच गया और आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया।अन्यथा अगल बगल के खेतों में लगी फसल भी आग की भेंट चढ़ जाती ।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”