सीतापुर : मछरेहटा थाने पर तैनात दरोगा ने सर्विस टिवल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दरोगा ने थाने के अंदर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। दरोगा की मौत के बाद जिला अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की सूचना परिजनों को दी। दरोगा की आत्महत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। जिला अस्पताल में एसपी ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
थाना परिसर में मारी गोली :
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना मछरेहटा थाने की है। यहां आज सुबह करीब 10:30 बजे थाने में तैनात दरोगा मनोज कुमार निवासी ग्रहजन पद फतेहपुर ने सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मी कमरे में पहुंचे और आनन फानन में दरोगा को लेकर सीएचसी मछरेहटा पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दरोगा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दरोगा ने दम तोड़ दिया।
आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस- एसपी
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे एसपी चक्रेश मिश्रा ने थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली।
एसपी ने बताया कि दरोगा ने गोली मारकर आत्महत्या की है। वजह को तलाशा जा है। परिजनों को मामले की सूचना दी गई है। आत्महत्या की वजह परिजनों से बातचीत के बाद सामने आ सकेगी। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”