मिर्जापुर : दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी कंटेनर ट्रक में सामने से मारी टक्कर.बोलेरो सवार दो की हुई मौत,आठ घयाल सभी घायलों को पहुंचाया गया मिर्जापुर ट्रामा सेंटर अस्पताल, तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी किया रेफर,छत्तीसगढ़ के रहने वाले है सभी बोलेरो सवार संगम प्रयागराज जा रहे थे बोलेरो सवार,विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे के बिहरसड़ा गांव के पास की घटना.
मिर्जापुर के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे के बिहरसड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह उस समय चीख पुकार मच गई जब दर्शनार्थियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खडी कंटेनर ट्रक में टक्कर मार दिया,टक्कर इतना जबरदस्त था कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.हादसे में दो दर्शनार्थियों की मौके पर मौत हो गई. आठ गंभीर रूप से घायल हो गए .चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. बोलोरो गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी 8 घायलों को एंबुलेंस से मिर्जापुर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां सभी घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. तीन की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है बोलेरो सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं प्रयागराज के संगम स्नान करने जा रहे थे इस दौरान मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास पहुंचने पर सड़क हादसा हो गया फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मेडिकल कालेज के प्रधानचार्य डॉ आरबी कमल ने बताया कि कंटेनर ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी बोलोरो गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिसमें दो दर्शनार्थियों सुमेर और गुलासो की मौके पर मौत हो गयी थी.8 लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल आए हुए हैं जिसमें तीन की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर दिया गया है पांच का मिर्जापुर ट्रामा सेंटर इलाज चल रहा है. सभी बोलेरो सवार छत्तीसगढ़ से प्रयागराज संगम जा रहे थे इस दौरान हादसा हो गया.
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”