वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 22, 23 फरवरी को आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां लगभग अंतिम दौर में हैं। वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री का प्रमुख रूप से 23 फरवरी को होगा। प्रधानमंत्री का तीन स्थानों पर कार्यक्रम होगा।
सबसे पहले पीएम काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्वतंत्रता भवन में काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता, काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता, काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के तहत संस्कृत छात्रों को कापी, किताब व स्टेशनरी देंगे। इसके बाद सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर जाएंगे। पीएम मोदी संत रविदास की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसके बाद पीएम वाराणसी के इंडस्ट्रियल एरिया कारखियांव में नवनिर्मित बनास अमूल डेयरी का लोकार्पण करेंगे। यहीं पर प्रधानमंत्री एक सभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें काफी संख्या में किसान, गौ पालक मौजूद रहेंगे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”