| The News Times | दिलदारनगर (गाजीपुर): बिहार में शराबबंदी को ठेंगा दिखाने वाले तस्करों के खिलाफ पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल में आरपीएफ ने एक बार फिर कार्रवाई की है। ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत दिलदारनगर आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। शराब की खेप A1 कोच के शौचालय में छत के अंदर छिपाकर ले जाई जा रही थी।”
पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) दिलदारनगर ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत लगातर कार्यवाई कर रही है। उसी के तहत शनिवार की देर रात RPF टीम ने ट्रेन संख्या 12334 (विभूति एक्सप्रेस) के एसी कोच के टॉयलेट से लावारिस हालत में 21 लीटर से अधिक देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कुल कीमत करीब 11,535 रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर धीना स्टेशन पर घेराबंदी :
जानकारी के अनुसार, निरीक्षक प्रभारी गणेश सिंह राणा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब तस्करों ने विभूति एक्सप्रेस के कोच संख्या A1 के शौचालय में शराब की खेप छुपाई है। तस्करों की योजना बिहार सीमा में प्रवेश करते ही चेन पुलिंग (ACP) कर शराब उतारने की प्रबल संभावना थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए दिलदारनगर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक नवीन कुमार और आरक्षी ब्रिज किशोर सिंह की टीम ने धीना स्टेशन पर घेराबंदी की। रात करीब 10:15 बजे जैसे ही ट्रेन वहां रुकी, टीम ने संदिग्ध कोच की तलाशी शुरू कर दी।
शौचालय के ऊपरी हिस्से में छिपाई थी खेप :
तलाशी के दौरान कोच A1 के शौचालय के ऊपरी हिस्से में छुपाकर रखी गई शराब बरामद हुई। बरामदगी के समय मौके पर ऑन-ड्यूटी टीटीई सुनील कुमार और कोच अटेंडेंट नसीम अख्तर भी मौजूद थे। हालांकि, कोच में कोई भी व्यक्ति इस शराब पर अपना मालिकाना हक जताने के लिए सामने नहीं आया और न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति मिला।
सुरक्षा के नजरिए से बड़ी सफलता :
RPF प्रभारी गणेश सिंह राणा ने बताया कि बिहार में शराब बंदी है, जिसके कारण शराब तस्कर सक्रिय हैं। हम शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रयास कार्य कर रहे हैं शराब एक अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ भी है। कोच में इस तरह शराब छुपाकर ले जाना यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरे को आमंत्रण देना है। जिससे ट्रेन में आग लगने जैसी गंभीर दुर्घटना की संभावना रहती है।
आरपीएफ ने बरामद शराब को जब्त कर दिलदारनगर स्टेशन पर उतारा और कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद इसे राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) दिलदारनगर को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया है। इस कार्रवाई से रेल मार्ग के जरिए बिहार में शराब की तस्करी करने वाले गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




