Chandauli: A truck loaded with grain caught fire near Padav, causing panic and chaos.

Chandauli : पड़ाव के पास अनाज लदी ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अनाज से लदी एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। घटना जयपुरिया स्कूल के समीप की है, जहाँ धू-धू कर जलती ट्रक को देख राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

अचानक धु-धु उठा ट्रक :
जानकारी के अनुसार, अनाज लादकर जा रही ट्रक जैसे ही पड़ाव जयपुरिया स्कूल के पास पहुँची, उसमें से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू :
हादसे को देख स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए फौरन फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुँची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत और अथक प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ट्रक में लदा अनाज काफी मात्रा में जलकर राख हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *