| The News Times | चंदौली : जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अनाज से लदी एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। घटना जयपुरिया स्कूल के समीप की है, जहाँ धू-धू कर जलती ट्रक को देख राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
अचानक धु-धु उठा ट्रक :
जानकारी के अनुसार, अनाज लादकर जा रही ट्रक जैसे ही पड़ाव जयपुरिया स्कूल के पास पहुँची, उसमें से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू :
हादसे को देख स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए फौरन फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुँची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत और अथक प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ट्रक में लदा अनाज काफी मात्रा में जलकर राख हो गया है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




