Following the shooting incident, the department takes action: a large consignment of liquor is seized from a train after a special stop in Dildarnagar.

फायरिंग कांड के बाद ‘एक्शन’ में महकमा: दिलदारनगर में स्पेशल स्टॉपेज लेकर ट्रेन से शराब की बड़ी खेप बरामद

उत्तर प्रदेश

| The News Times | दिलदारनगर (गाजीपुर) : हाल ही में जमीरा हाल्ट पर शराब तस्करों द्वारा आरपीएफ (RPF) स्कॉट टीम पर किए गए दुस्साहसिक हमले और फायरिंग के बाद रेल सुरक्षा बल का महकमा अब पूरी तरह ‘एक्शन मोड’ में नजर आ रहा है। तस्करों के बुलंद हौसलों को पस्त करने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत मंगलवार की रात डीडीयू-पटना रेल खंड के दिलदारनगर स्टेशन पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

विशेष ठहराव लेकर रोकी गई ट्रेन :
घटना मंगलवार (23 दिसंबर 2025) की रात की है। आरपीएफ दिलदारनगर को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 22971 DN के जनरेटर कार और स्लीपर कोच के शौचालयों में भारी मात्रा में शराब छिपाकर बिहार ले जाई जा रही है। चूँकि इस ट्रेन का ठहराव डीडीयू जंक्शन से खुलने के बाद पटना जंक्शन पर है बीच में किसी स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं है ऐसे में सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए दानापुर नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर ट्रेन का विशेष ठहराव (Special Stop) लिया गया।

शौचालय और जनरेटर कार में छिपाई थी शराब :
जैसे ही रात 11:42 बजे ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुँची, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी शुरू की। तस्करों ने शराब की खेप को ट्रेन के आगे लगे जनरेटर कार के नीचे और कोच संख्या S3 के शौचालय में बेहद शातिराना तरीके से छिपाया था। तलाशी के दौरान कुल 41.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 18,000 रुपये आंकी गई है। यह माना जा रहा है कि शराब की खेप डीडीयू जंक्शन से ही चढ़ाई गई।

पुलिस की चेतावनी: ‘ट्रेन में शराब ले जाना जानलेवा’ :
आरपीएफ निरीक्षक गणेश सिंह राणा ने बताया कि शराब न केवल बिहार में प्रतिबंधित है, बल्कि यह एक ज्वलनशील पदार्थ भी है। ट्रेन में इसे ले जाना यात्रियों की जान-माल के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है, जिससे आग लगने की संभावना रहती है। फिलहाल, बरामद शराब को लावारिस में दाखिल कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *