| The News Times | चंदौली : यूपी सरकार की शराब नीति को ठेंगा दिखाते हुए जनपद में अवैध शराब का कारोबार बेखौफ जारी है। मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव का है, जहाँ एक बार फिर खुलेआम घर में शराब बेचते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया कि शराब तस्कर को अलीनगर कारखास का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। शराब विक्री के वीडियो ने अलीनगर पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नए वीडियो में, अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव में एक घर के अंदर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। शराब विक्रेता व्यक्ति का नाम मीता यादव बताया जा रहा है। खुलेआम पुलिस के नाक के नीचे घर से शराब बेचे जाने को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो अवैध शराब विक्रेता को अलीनगर कारखास का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है।
एक सप्ताह पूर्व भी इसी कठौरी गांव में अवैध शराब बेचने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। लगातार दूसरी बार वीडियो वायरल होने से यह साफ हो गया है कि पुलिस इस अवैध व्यापार पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रहे हैं या जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है, और पुलिस तथा आबकारी विभाग की चुप्पी से तस्करों के हौसले बुलंद हैं।
उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग :
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद, अब जिले के उच्चाधिकारियों से अलीनगर थाना पुलिस और संबंधित आबकारी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि अवैध शराब के इस ‘होम डिलीवरी’ सिस्टम पर रोक लगाई जा सके।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




