| The News Times | गाजीपुर : डीडीयू-पटना रेल रूट पर बिहार में हो रही शराब तस्करी के खेल में अब पुलिस कर्मियों की संलिप्तता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गाजीपुर जिले के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने रेलवे महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
वायरल वीडियो में तस्कर का बड़ा दावा :
वायरल वीडियो में रात के समय रेलवे परिसर का बताया गया। एक युवक हाथ में झोला लिए खड़ा है, जिसमें तस्कर द्वारा शराब दिखाई जा रही है। जब उससे पूछताछ की जाता है, तो तस्कर बिना किसी डर के कहता है कि यह शराब “सिस्टम में जा रहा है”।
शराब तस्कर ने बताया : “ये शराब सिस्टम में जा रहा है, स्टेशन पर जीआरपी इसका पैसा लेती है।” यह बयान सीधे तौर पर दिलदारनगर स्टेशन पर तैनात रेलवे पुलिस (GRP) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।
तस्करों की काली कमाई का जरिया बना नीतीश की शराबबंदी :
बिहार में नीतीश सरकार की शराबबंदी के बावजूद, शराब तस्करों का यह काला कारोबार बेखौफ चल रहा है। गाजीपुर, जो बिहार बॉर्डर से सटा है, एक प्रमुख तस्करी मार्ग बन चुका है। वायरल वीडियो में युवक द्वारा दिए गए बयान से यह स्पष्ट है कि यह तस्करी केवल तस्करों तक सीमित नहीं है, बल्कि दिलदारनगर जीआरपी पुलिस चौकी के कुछ कर्मियों के लिए “काली कमाई” का जरिया बन चुकी है।
पुलिस द्वारा शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पहले भी यूपी के विभिन्न जिलों में शराब तस्करी में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इस पर लगाम नहीं लगा पाए है।
सवाल : कौन चला रहा है यह ‘सिस्टम’?
वायरल वीडियो ने निम्नलिखित गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं :
- कौन चला रहा है शराब तस्करी का यह सिस्टम जिसके तहत जीआरपी को पैसे दिए जा रहे हैं?
- क्या जीआरपी प्रभारी डीडीयू को इस बड़े खेल की कोई भनक तक नहीं है?
- या फिर, जीआरपी चौकी प्रभारी दिलदारनगर को इस अवैध कारोबार के लिए उच्चाधिकारियों की मौन स्वीकृति प्राप्त है?
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




