Chandauli: Police problems increased, even before the mystery of businessman murder could be solved, dead body of youth found in Madhiya village, sensation in the area.

Chandauli : पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, व्यापारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने से पहले ही मढ़िया गांव में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

राष्ट्रीय

| The News Times | चंदौली : मुगलसराय कोतवाली पुलिस के लिए चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस प्रशासन अभी रोहिताश पाल हत्याकांड के दबाव से उबर भी नहीं पाया था कि रविवार की सुबह एक और अज्ञात शव मिलने से महकमे में हड़कंप मच गया। कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव में एक निर्माणाधीन मकान के पास खाली पड़े प्लॉट में ईंटों के ढेर के बीच एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

क्या है पूरा मामला?
घटना रविवार सुबह की है जब मढ़िया गांव में एक निर्माणाधीन स्थल पर काम करने पहुंचे मजदूरों की नजर ईंट के चट्टों के पास पड़ी। वहां बोरियों से ढका हुआ एक शव देख उनके होश उड़ गए। मजदूरों ने तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों और पुलिस को दी। शव की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मृतक के चेहरे पर चोट के गहरे निशान मिले हैं और शव को छिपाने के उद्देश्य से बोरियों से ढका गया था।

विवाह समारोह से जुड़े तार?
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल के पास ही एक लॉन में बीती रात शादी समारोह का आयोजन था। आशंका जताई जा रही है कि मृतक संभवतः उसी समारोह में शामिल होने आया था, जहां किसी विवाद के चलते उसकी हत्या कर शव को पास के खाली प्लॉट में फेंक दिया गया। हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस की कार्रवाई :
घटना की सूचना मिलते ही सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, कोतवाल गगन राज सिंह और चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि शव की शिनाख्त करया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गुमशुदगी की रिपोर्ट्स को खंगाला जा रहा है। अग्रिम कार्यवाई जारी है।

पुलिस पर बढ़ा दबाव :
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही बीच बाजार व्यापारी रोहिताश पाल की हत्या हुई थी, जिसका खुलासा करने में पुलिस अब तक नाकाम रही है। ऐसे में, एक और शव मिलने की इस घटना ने मुगलसराय पुलिस की उलझनें और बढ़ा दी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *