- मंत्री लेसी सिंह को देंगे चुनौती!
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के बाद अब पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी JDU छोड़ने की तैयारी में हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संतोष कुशवाहा आज (शुक्रवार, 10 अक्टूबर) JDU की सदस्यता से इस्तीफा देकर तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि कुशवाहा ने RJD से चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट भी तय कर ली है। वह नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, जो कि JDU के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
RJD इस चुनाव में “कुशवाहा कार्ड” पर ज़ोर दे रही है। सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अजय कुशवाहा भी दोपहर तक RJD में शामिल हो सकते हैं। चर्चा है कि अजय कुशवाहा को वैशाली विधानसभा सीट से टिकट दिया जा सकता है।
JDU के दो प्रमुख कुशवाहा नेताओं का चुनाव से ठीक पहले पाला बदलना यह दिखाता है कि RJD, नीतीश कुमार के कोर वोटबैंक ‘लव-कुश’ (कुर्मी-कुशवाहा) में सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रही है। इन दलबदल की खबरों ने बिहार की चुनावी राजनीति में गर्माहट ला दी है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”



