Chandauli : पारिवारिक विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पुत्र ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

उत्तर प्रदेश क्राइम

| The News Times | चंदौली। जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के पचखरी गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव के पुत्र संदीप यादव (35) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

घटना की सूचना मिलते ही सकलडीहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

पारिवारिक विवाद बना आत्मघाती कदम की वजह :
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदीप यादव का अपनी पत्नी से पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी कारण उसकी पत्नी मायके चली गई थी, जिससे संदीप मानसिक रूप से तनाव में था। परिवार वालों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से अवसादग्रस्त दिखाई दे रहा था। सोमवार को इसी तनाव में आकर उसने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।

गांव में पसरा मातम, लोग स्तब्ध :
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के अनुसार संदीप सामान्य रूप से व्यवहार करता था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगा। उसकी मौत से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।

पुलिस कर रही जांच :
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि,
“संदीप यादव ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। परिजनों से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।” फिलहाल पुलिस रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *