चंदौली। भदोही सांसद डॉ. बिनोद बिंद गुरुवार की रात्रि अचानक डीडीयू स्टेशन पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे शिवभक्तों से मुलाकात की। स्टेशन परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंज उठा, जब कांवड़ियों ने सांसद का जोरदार स्वागत किया।
सांसद डॉ. बिंद ने शिवभक्तों से बातचीत के दौरान कहा कि सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का प्रतीक है और यह यात्रा पूरी श्रद्धा, संयम और शुद्धता के साथ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लाखों शिवभक्त हर साल गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं, जो अत्यंत पुण्यदायी है।
उन्होंने कांवड़ियों को यात्रा के दौरान सावधानियां बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि थकान होने पर कांवड़ को सीधे जमीन पर न रखें, ब्रह्मचर्य और पवित्रता का पालन करें, और तामसिक भोजन, शराब, तंबाकू, मांसाहार व गाली-गलौज से दूर रहें। सांसद ने कहा कि यात्रा के दौरान मन, वाणी और कर्म की शुद्धता आवश्यक है, क्योंकि सच्चे श्रद्धा और प्रेम से की गई भक्ति ही भगवान शिव को प्रिय होती है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अनुशासन और सहनशीलता बनाए रखना जरूरी है। सड़क पर अनावश्यक जाम लगाना या दूसरों को परेशानी पहुंचाना धार्मिक मर्यादाओं के खिलाफ है। सभी को आपसी सहयोग और सम्मान के साथ यात्रा करनी चाहिए ताकि यह तीर्थयात्रा सफल और पावन बनी रहे।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”