| The News Times | चन्दौली। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार देर शाम पटना-डीडीयू रेलखंड पर गाड़ी संख्या 12309 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में लोको पायलट के साथ फुटप्लेट निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न संरक्षा पहलुओं का गहनता से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे ट्रैक की स्थिति, ट्रैक बैलास्टिंग, समुचित स्क्रीनिंग, सिगनलों की दृश्यता, ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन की स्थिति, ट्रैक एलाइनमेंट, ट्रैक फिटिंग्स तथा मानसून से पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यह भी देखा कि ट्रेन के गुजरते समय स्टेशन मास्टर अथवा गेटमैन द्वारा लोको पायलट के साथ सिगनल एक्सचेंज की प्रक्रिया सही ढंग से की जा रही है या नहीं।
इसके अलावा, निरीक्षण के दौरान यह भी परखा गया कि लोको पायलट कॉशन ऑर्डर का पालन कर रहे हैं अथवा नहीं तथा स्टेशन से बाहर निकलते समय व कर्व पर गाड़ी चलाते वक्त ‘लुक बैक’ प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं या नहीं। महाप्रबंधक ने लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को सजगता एवं सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया।
महाप्रबंधक का यह निरीक्षण डीडीयू जंक्शन तक जारी रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस प्रकार के निरीक्षणों से रेलवे संचालन की गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों में लगातार सुधार सुनिश्चित किया जा सकता है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”