| The News Times | चंदौली : जिले के धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरदहां रेलवे क्रॉसिंग से लगभग पचास मीटर पश्चिम एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सोमवार की रात की है, जब मुंगेर निवासी 30 वर्षीय अभिषेक नामक युवक ट्रेन से गिरने के बाद पटरी किनारे गंभीर हालत में पड़ा कराह रहा था।
गांव के किसान अखिलेश यादव रात में अपने खेत में मूंग की सिंचाई करने गए थे। तभी उन्हें किसी के कराहने की आवाज सुनाई दी। आवाज की दिशा में बढ़ते हुए उन्होंने देखा कि एक युवक लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा है। उन्होंने बिना देर किए युवक को अपने कंधे पर उठाया और सड़क तक ले आए। इसके बाद उन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
एम्बुलेंस आने में हुई देरी :
करीब आधे घंटे बाद जब एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तो एंबुलेंस कर्मियों ने घायल को ले जाने से इनकार कर दिया और कहा कि बिना पुलिस अनुमति के वे मरीज को अस्पताल नहीं ले जा सकते। किसान अखिलेश यादव ने तुरंत जिला चिकित्सा अधिकारी को फोन कर इसकी जानकारी दी, लेकिन बावजूद इसके एंबुलेंस कर्मियों ने घायल को नहीं उठाया।
धीना पुलिस से नहीं मिली मदद :
बताया गया कि किसान ने जब धीना थाने के इंस्पेक्टर को फोन किया, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली। अंततः किसान ने चंदौली के पुलिस अधीक्षक को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर धीना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। युवक की हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
इलाज के बाद युवक को आया होश :
इलाज के बाद जब युवक होश में आया, तो उसने बताया कि वह मुंगेर से गुजरात नौकरी के लिए जा रहा था। ट्रेन में भीड़ के चलते गेट पर बैठा था, तभी नींद आ गई और वह नीचे गिर गया।
सीएमओ ने किसान को दी शाबाशी :
मंगलवार की सुबह जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने किसान अखिलेश यादव को फोन कर बुलाया और उनके साहस व मानवीयता की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास से एक जान बच सकी। उन्हें शासन स्तर से प्रोत्साहन राशि देने की अनुशंसा की गई है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”