केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलीं अखिल भारतीय जनकल्याणकारी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री वैशाली मिश्रा

उत्तर प्रदेश

ज राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय जनकल्याणकारी परिषद (ABJP) की राष्ट्रीय महामंत्री वैशाली मिश्रा ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच देश के वंचित, पिछड़े और समाज के हाशिये पर खड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के विभिन्न उपायों पर गहन चर्चा हुई।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

श्रीमती मिश्रा ने परिषद द्वारा देशभर में समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और उनसे अपेक्षित सहयोग पर विचार साझा किया। इस पर मंत्री रामदास अठावले ने अपने मंत्रालय द्वारा संचालित अनेक योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि केंद्र सरकार की मंशा है कि हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने परिषद की सराहना करते हुए यह आश्वासन दिया कि देश के किसी भी राज्य अथवा जिले में यदि परिषद के कार्यकर्ता उनके मंत्रालय की किसी योजना के क्रियान्वयन में सहयोग करते हैं, तो उन्हें पूर्ण रूप से मंत्रालय के स्तर से सहायता प्रदान की जाएगी।

मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि सरकार समाज के सबसे वंचित तबके के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में परिषद जैसी सामाजिक संस्थाओं की भूमिका अत्यंत सराहनीय है।

वैशाली मिश्रा ने इस सकारात्मक सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा जताई कि यह सहयोग भविष्य में समाज के जरूरतमंद वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *