Chandauli : भदोहीं सांसद ने उठाई आवाज तो जागा प्रशासन, अब होने लगी कार्यवाई..

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : बिहार में शराबबंदी के बाद चंदौली मानो शराब तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. जिले में स्थित तमाम शराब की दुकानों से अवैध शराब तस्करी का सिंडीकेट चला रही है. खास बात यह है कि चंदौली से बिहार तक फैले इस सिंडीकेट को सिस्टम का पुरजोर संरक्षण प्राप्त है, मामला पटल पर आने पर यदाकदा कार्रवाई कर इतिश्री कर दी जाती है, लेकिन पिछले दिनों बीजेपी सांसद डॉ बिनोद बिंद द्वारा डीडीयू जंक्शन पर शराब तस्करी के नेक्सस पर खुलासा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद कार्रवाई का दौर शुरू हो गया. चंदौली पुलिस ने अलीनगर थाना क्षेत्र परशुरामपुर स्थित एक अवैध गोदाम से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसके साथ ही बच्चों , महिलाओं समेत कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

अवैध गोदाम से शराब संग 22 तस्कर पकड़े गए :
शुक्रवार की देर रात पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए अलीनगर के परशुरामपुर में शराब की कंपोजिट दुकान के पास अवैध शराब का गोदाम पकड़ा. गोदाम में 22 लोग छिपे मिले, जिसमें 2 नाबालिग और 5 महिलाएं भी शामिल है. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उनके जरिये शराब बिहार भेजकर तस्करी कराई जा रही थी. सूचना के बाद एसडीएम समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम छानबीन के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही.

पिट्ठू बैग के जरिए होती है तस्करी :
बताते है कि महिलाओं और पुरुषों के जरिये शराब की तस्करी कराई जा रही थी. उन्हें पिट्ठू बैग में शराब देकर बिहार भेजा जाता था. सभी शराब ले जाकर बिहार में बेचते थे. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के जरिये पूरे रैकेट का पता लगाने में जुटी रही. कार्रवाई से अवैध शराब का धंधा करने वालों में खलबली मची है.

इस बाबत सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष तिवारी ने अलीनगर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. मौके से 2 किशोर, 5 महिला समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब ट्रेनों के माध्यम बिहार तस्करी किया जाना था. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों, संबंधित अनुज्ञापी और मकान मालिक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

डीडीयू जंक्शन पर काम रहा शराब तस्करी का नेक्सस :
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में डिवीजनल कमेटी की बैठक में भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने ट्रेनों से शराब तस्करी का मुद्दा उठाया था. उन्होंने रेल अधिकारियों को इस गोरखधंधे से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की. कहा कि जिले में शराब तस्करी संस्थागत तरीके से फल फूल रहा है. डीडीयू जंक्शन से धड़ल्ले से तस्करी की जा रही है. देर रात बिहार जाने वाली ट्रेनों में छापेमारी की जाए तो शराब का जखीरा बरामद हो सकता है.उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उनकी शह पर शराब तस्करी का धंधा फल फूल रहा है. तस्करी के मामले में पिछले दिनों दो जवानों की मौत भी हो गई थी. लेकिन बावजूद इसके यह गोरखधंधा बदस्तूर जारी है. पैसे की लालच में क्षेत्र के युवा भी इसमें शामिल होते जा रहे है. जिस पर सख्ती दिखाते कार्रवाई की जरूरत है.

पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई :
रेलवे की बैठक में सवाल उठाए जाने के बाद आरपीएफ ने पिट्ठू बैग के साथ 10 शराब तस्करों को पकड़ा था. उनके पास से भारी मात्रा शराब की खेप बरामद हुई. इसके अलावा चकिया पुलिस ने 50 लाख की शराब की खेप बरामद की. और अब शराब की अवैध गोदाम पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ नेक्सस में शामिल 5 महिलाओं समेत 22 लोग पकड़े गए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *