- रिपोर्ट – फरीदुद्दीन फरीद
| The News Times | चंदौली /धानापुर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को प्रातः 10 बजे से ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विवाह के लिए कुल 62 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था लेकिन किन्हीं कारणों से तीन जोडे अनुपस्थित रहे। एक मुस्लिम जोड़े का निकाह हुआ तथा 58 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ ।
विवाह समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह और विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री सुजीत जयसवाल रहे। । अजय सिंह ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर रही है। एक समय था जब लड़कियों की शादी के लिए गरीब माता पिता चिंतित रहते थे, लेकिन आज सरकार के इस योजना से वह निश्चिंत हो गए हैं। उन्होंने सभी नवदंपति को प्रमाणपत्र और उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना में गरीब और निराशक्त लड़कियों की शादी के लिए सरकार ने जो मनसा बनाई है उसके अनुरूप पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह योजना विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने दायित्व का निर्वहन किया।
विवाह में आए सभी वर वधु और उनके परिजनों के लिए भोजन और जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान मुख्य रूप से विकास खंड अधिकारी विजय कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, एडीओ पंचायत राजेश सिंह, एडीओ समाज कल्याण सौरभ, ग्राम प्रधान प्रहलादपुर आशुतोष सिंह “मिंटू”, राणा सिंह नेगुरा, विमल सिंह दादा, ग्राम प्रधान रामजी कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, अरविंद मिश्रा, विक्की सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन अभय कुमार “पीके” ने किया।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”