| The News Times | चंदौली : कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया था कि रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजेंगे, लेकिन शहर में इस आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। तेज आवाज़ से न सिर्फ बुजुर्गों को हार्ट अटैक का खतरा है, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में भी रुकावट आ रही है।
न्यायालय के निर्देश के अनुसार, शादी-विवाह और अन्य आयोजनों में डीजे रात 10 बजे तक ही बजाए जा सकते हैं, और डीजे की आवाज़ 65 डेसीबल से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन शहर में रात 10 बजे के बाद भी डीजे बजाए जा रहे हैं, और वह भी 100 से 120 डेसीबल तक, जो मानक से कहीं अधिक है।
बुजुर्गों को हो रही परेशानी :
तेज ध्वनि और कंपन के कारण बुजुर्गों में दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, वहीं, बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में परेशानी हो रही हैं। बता दें कि की इस समय यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है। डीजे की तेज ध्वनि परीक्षार्थियों की पढ़ाई व परीक्षा में बाधक बन रहा है। छात्र अब पुलिस की कार्यवाही की बाट जोह रहे हैं। ताकि वो अपनी परीक्षा में अच्छे नम्बर ला सके।
कान से नसों का सीधा कनेक्शन :
वरिष्ठ चिकित्सक ” डॉ.भी गोयल” ने बताया कि कान और दिल का सीधा कनेक्शन होता है। जब डीजे की तेज़ आवाज़ कानों में पड़ती है, तो वह नसों के जरिए दिल तक पहुंचती है, जिससे दिल की धड़कन तेज हो जाती है। जो हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। अगर कोई व्यक्ति हृदय रोग की परेशानी से गुजर रहा है उसको व्यक्ति को तेज ध्वनि से ज्यादा खतरा है। साथ ही, कान की नसों पर दबाव डालने से बहरेपन की संभावना भी बढ़ सकती है। इसके अलावा डीजे की तेज आवाज सबसे अधिक छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर असर करता है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया :
वहीं पुलिस अधीक्षक चंदौली ने बताया कि सभी थाना अध्यक्षों को पहले भी निर्देशित किया गया है की डीजे का जो निर्धारित समय है, और उसका जो निर्धारित वॉल्यूम है। उससे अधिक न बजाया जाए। जिसके बच्चे के परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसको कड़ाई पूर्वक पालन कराया जाएगा।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”