Bihar Cabinet Expansion : बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना है. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर इसको लेकर आज (बुधवार) शाम चार बजे बैठक हो सकती है. कई ऐसे मंत्री हैं जिनके पास दो या तीन-तीन विभाग है. इन मंत्रियों के विभाग कम किए जाएंगे. जो विभाग लिया जाएगा वो नए मंत्रियों को दिया जाएगा. इसके अलावा कयास लगाया जा रहा है सात नए मंत्री नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होंगे जो भारतीय जनता पार्टी के हो सकते हैं. बहरहाल इस खबर से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है.
दिलीप जायसवाल ने सीएम को भेजा इस्तीफा :
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार को भेज दिया है. दिलीप जायसवाल राजस्व विभाग के मंत्री थे.
इस्तीफा देने से पहले क्या बोले जायसवाल?
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले कहा कि मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं एक व्यक्ति एक पद बीजेपी का ये सिद्धांत है. मंत्रिमंडल का जो ये विस्तार है वो मुख्यमंत्री का विशेष क्षेत्राधिकार होता है, तो वहीं से पता चलेगा.
इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री :
बिहार चुनावी वर्ष होने के कारण जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में बिहार राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. मंत्री मंडल विस्तार में कई ऐसे नामों की चर्चा होने लगी है जिन्हें कैबिनेट विस्तार के बाद मौका मिल सकता है. बीजेपी कोटे से संजय सरावगी और तारकिशोर प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है. नवल किशोर यादव और कविता पासवान को भी मंत्री बनाया जा सकता है. राजू यादव और अवधेश पटेल भी मंत्री बन सकते हैं.

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”