चंदौली : नवंबर माह में लेखपालों पर हुई कार्यवाही को लेकर यूपी लेखपाल संघ के पदाधिकारी ने एसडीएम को एक पत्रक सौंपा। पत्रक में उन्होंने लेखपालों पर हुई कार्रवाई को निस्तारण करने की मांग की है। अन्यथा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक के उपरांत कठोर निर्णय लेने की बात कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील एसडीम को एक पत्रक दिया। पत्रक के माध्यम से उन्होंने नवंबर माह में बिना जांच के तीन लेखपालों का वेतन पूर्ण रूप से रोके जाने वह तीन लेखपालों को निलंबित किए जाने का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि लेखपालों के ऊपर बिना जांच के कार्यवाही की गई है। जिस मामले को लेकर उन पर कार्रवाई की गई है उसमें सभी लेखपालों ने अपने रिपोर्ट सरकारी अभिलेख के अनुसार पूर्व में ही प्रस्तुत कर दी थी। पत्रक में उन्होंने लेखपालों पर हुई कार्रवाई को निस्तारण करने की मांग की है। अन्यथा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक के उपरांत कठोर निर्णय लेने की बात कर रहे हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील कार्यकारिणी के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार व मंत्री अविनाश कुमार के साथ जिला अध्यक्ष विनय व जिला मंत्री कौशल भी मौजूद रहे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”