चंदौली : भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात करने वाली और जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के अधिकारी और ठेकेदारों अंगूठा दिखाने में जरा भी गुरेज नहीं करते। यह आरोप है वार्ड नंबर चार और वार्ड नंबर 12 के वार्डवासियों का। जहां ठेकेदार सड़क और नाली निर्माण में अनियमितता बरात रहा है। ऐसे में सरकार की मंशा को पलीता लगाने वाली नगर पालिका परिषद सवालों के घेरे में है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 12 चंधासी और वार्ड नम्बर चार गिधौली के मध्य बनने वाली सड़क व नाली निर्माण में हो रही है अनियमित को देखकर वार्ड वासी आक्रोशित हो उठे। उन्होंने मंगलवार नगर पालिका प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सड़क और नाली जिस मानक के अनुरूप बनना चाहिए उसमें घोर लापरवाही की जा रही है। पुरानी नाली को ही मरम्मत किया जा रहा है जबकि नई नाली का निर्माण कराया जाना चाहिए था। इसके साथ ही सड़क निर्माण में जिस प्रकार तारकोल का प्रयोग किया जा रहा है, वह भी नियम के विपरीत है।
इस बाबत ठेकेदार ने बताया कि नाली का निर्माण पहले ही किया जा चुका है । रोड संकरी व अत्यधिक ट्रेक्टर के आवागमन ने नाले को ध्वस्त कर दिया है।काम मानक के अनुरूप ही किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों मुकेश कुमार, सतेंद्र चौहान, सुनील, दीपक विश्वकर्मा, गुड्डू, विकास विश्वकर्मा, ऋषभ झा, सतेंद्र नारायण सिंह , टीके सिंह, राजाराम आदि लोग उपस्थित रहे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”