चंदौली : यात्री सुरक्षा को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। हालांकि धरातल पर सच्चाई कुछ और नजर आ रही है। ताजा मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन का है। जहां ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। ट्रेन संख्या 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस में चलती ट्रेन चढ़ने के दौरान पिता-पुत्र का संतुलन बिगड़ गया। घटना के बाबत पुत्र रेलवे ट्रैक पर गिर गया। हालांकि मौके मौजूद जीआरपी व यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दिया जिससे बड़ी दुर्घटना होने बच गई।
लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पर भारी संख्या में लोग अपने घरों को जा रहे हैं। ताजा मामला हावड़ा दिल्ली रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में सुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का है। जहां 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस खुलने के बाद दिव्यांश (30) ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसके पिता भी उसे ट्रेन में चढ़ाने का प्रयास कर रहे थें। इसी बीच उनका संतुलन बिगड़ गया। घटना के दौरान दिव्यांश रेलवे ट्रैक पर गिर गया। वहीं पिता प्लेटफार्म पर गिर गए।
वहीं मौके पर मौजूद जीआरपी व यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत चेन पुलिंग की और उसे बाहर निकाला। इस दौरान दिव्यांश को पैर में गंभीर चोर आई। साथ ही उसके पिता को मामूली चोटें आईं।
इस घटना पर जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 12816 डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक यात्री एक यात्री गिर गया था। जिसे तत्काल जीआरपी के जवानों ने ट्रेन रोक कर यात्री को बाहर निकाला। उसे पैर में चोट आई थी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”